राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार से की मुलाकात, बोले- मैं सीएम से चाहता हूं कि न्याय दिलाया जाए...
राहुल गांधी ने प्रदेश की सरकार से मांग करते हुए कहा, "मैं सीएम से कहना चाहता हूं कि इनको न्याय दिलाया जाए। अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।;
फतेहपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की है और साथ ही सरकार से परिवार को न्याय दिलाने औ र कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राहुल ने कहा, मैं परिवार से मिलूं, ना मिलूं, लेकिन न्याय तो देना चाहिए।राहुल गांधी सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। उसके बाद सड़क मार्ग के जरिए फतेहपुर आए। बता दें कि पीड़ित परिवार ने पहले राहुल गांधी से मिलने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने काफिले को रोक लिया था। बाद में बातचीत के बाद प्रशासन ने राहुल को मुलाकात करने की अनुमति दे दी थी।
क्या बोले राहुल गांधी
परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, "कुछ दिन पहले दलित अफसर ने सुसाइड किया। मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं। क्राइम परिवार ने नहीं किया है। लेकिन इनको घर में बंद किया है और इन्हें डराया जा रहा है। ये सिर्फ न्याय की मांग रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा इनकी लड़की को आपरेशन करवाना है, लेकिन जाने नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने इनको बंद करा दिया है। देशभर में दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है।"
राहुल ने सीएम योगी से की अपील
राहुल गांधी ने प्रदेश की सरकार से मांग करते हुए कहा, "मैं सीएम से कहना चाहता हूं कि इनको न्याय दिलाया जाए। अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम अपराधियों की रक्षा न करें। परिवार ने मुझसे बातचीत की। सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया और कहा कि वीडियो पर कहिए नहीं मिलना है। मैंने आज यहां आकर इनसे बातचीत की और इनका दर्द दुख सुना। हम सरकार में नहीं हैं लेकिन जितनी मदद कर सकते है जरूर करेंगे।"
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर के निवासी हरिओम वाल्मीकि को 2 अक्टूबर की रात पड़ोसी जिले रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के जमुनापुर गांव के पास चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला गया था। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर दलितों की सुरक्षा करने और भीड़ की हिंसा को रोकने में नाकाम रहने के आरोप लगाए। इस घटना के बाद, पुलिस ने केस दर्ज किया और अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में मुख्य आरोपी भी शामिल है। वहीं लापरवाही को लेकर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है.