राहुल बोले- आज कुत्ता ही मुख्य मुद्दा है... कल कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद में लाया था कुत्ता, हुआ था विवाद

Update: 2025-12-02 07:22 GMT

नई दिल्ली। कल संसद में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा एक कुत्ता लाने से एक नया विवाद खड़ा हो गया। इसको लेकर बीजेपी ने उनके ऊपर कार्रवाई तक की मांग कर दी है। ऐसे में आज लोकसभा के नेता राहुल गांधी ने इस पूरे मामले में अपनी बात सामने रखी है। उन्होंने कहा है कि आज कुत्ता ही मुख्य मुद्दा है। भारत इन्हीं मुद्दों पर चर्चा कर रहा है।

क्या बोले राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं मुद्दों पर चर्चा कर रहा है। मुझे लगता है कि आज कुत्ता ही मुख्य मुद्दा है। बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां आने की इजाज़त नहीं है? उन्हें अंदर आने की इजाज़त है।

Tags:    

Similar News