बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात! दीपावली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी 12000 स्पेशल ट्रेनें, जानें किन्हें मिलेगा इसका फायदा

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया-पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन की घोषणा करेंगे। जिसमें सीमांचल और कोसी के यात्रियों को राजधानी तक तेज और सीधी सुविधा मिलेगी।;

Update: 2025-08-21 08:09 GMT

पटना। दिवाली-छठ पर बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात मिली है। 12 हजार स्पेशल ट्रेनें, नई वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ रिंग रेलवे और नई रेल लाइनों की घोषणा हुई है। त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा और राज्य के विकास दोनों पर फोकस किया गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

दिवाली-छठ के पहले 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कहा है कि इस साल दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे 12,000 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। यह अब तक किसी एक त्योहारी सीजन के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की सबसे बड़ी संख्या में से एक है।

सरकार की ओर से सम्राट चौधरी ने दिया धन्यवाद

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को स्पेशल ट्रेन की घोषणा करने पर धन्यावाद दिया हुए कहा कि ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष आग्रह पर बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 12 हजार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके लिए वो बिहार सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद व्यक्त करते हैं।''

किसे मिलेगा फायदा?

यह ऑफर उन यात्रियों के लिए है जो 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच घर जाने की यात्रा करेंगे और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी की यात्रा करेंगे। इस खास ऑफर के तहत बुकिंग 14 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी। यह एक प्रायोगिक योजना है, लेकिन अगर यह सफल रही तो भविष्य में भी इसे लागू किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है जो पहले से अपनी यात्रा की योजना बना लेते हैं।

पूर्णिया-पटना वंदे भारत और बुद्ध सर्किट ट्रेन का ऐलान

बता दें कि गयाजी में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया-पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन की घोषणा करेंगे। जिसमें सीमांचल और कोसी के यात्रियों को राजधानी तक तेज और सीधी सुविधा मिलेगी। बुद्ध सर्किट ट्रेन भी शुरू होगी जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, नटेश्वर, गयाजी और कोडरमा को जोड़ेगी।

राउंड ट्रिप पैकेज की पायलट योजना भी शुरू

इसी के साथ रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज की पायलट योजना भी शुरू की है, जिसके तहत आने-जाने के टिकट एक साथ लेने पर वापसी टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह सुविधा 13 अक्टूबर से 01 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी और सभी ट्रेनों एवं क्लासों में उपलब्ध होगी।



Tags:    

Similar News