राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, 36 घंटे से कुछ भी नहीं खा रहे...

Update: 2026-01-21 08:13 GMT

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (87) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जानकारी के अनुसार उन्होंने पिछले 36 घंटे से कुछ भी भोजन नहीं किया। जिसके चलते उनकी हालत लगातार कमजोर होती चली गई। इस दौरान उन्हें लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत बनी रही।

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हुए रेफर

जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में स्वास्थ्य स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तुंरत बेहतर उपचार की सलाह दी। जिसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास स्वयं उन्हें लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। जहां अस्पताल में उनकी पूरी जांच और इलाज किया जाएगा।

संत समाज और श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल

बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत खराब होने की खबर से संत समाज, रामभक्तों और श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल है। उनके ठीक होने की कामना पूरा देश कर रहा है।

Tags:    

Similar News