कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कार्यवाही बंद करने को कहा है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट खुद मामले पर सुनवाई कर रहा है;

By :  Divyanshi
Update: 2025-05-28 12:26 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को दी गई राहत बढ़ा दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कार्यवाही बंद करने को कहा है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट खुद मामले पर सुनवाई कर रहा है।

दरअसल, विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसे लेकर विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, जहां कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान भाजपा के विजय सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के अपने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ा दिया है। कोर्ट ने कहा कि विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक सहित 19 मई को पारित अंतरिम निर्देश की अवधि बढ़ाई जाती है। साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई जुलाई के दूसरे सप्ताह में तय की है।

इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी गठित की थी। 21 मई को जांच शुरू हुई थी। एसआईटी रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिक दस्तावेज एकत्र किए गए हैं। गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच अभी प्रारंभिक चरण में है।

Tags:    

Similar News