राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी को भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस भेजा है। भारतीय नागरिकता के बिना मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के आरोपों पर दाखिल रिवीजन पिटीशन पर कोर्ट ने कांग्रेस नेता को नोटिस भेजा है। वहीं इस मामले में अदालत ने सोनिया गांधी के अलावा दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। यह रिवीजन पिटीशन वकील विकास त्रिपाठी ने दायर की है। मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी 2026 को होगी।
6 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
इस याचिका में मजिस्ट्रेट द्वारा 1980-81 की चुनावी लिस्ट में उनके कथित नाम शामिल होने के मामले में शिकायत खारिज करने को चुनौती दी गई है। कोर्ट ने राज्य सरकार को भी नोटिस जारी किया और TCR मंगवाया है। मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी।