Russia-Ukraine: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बदले अपने तेवर! प्रेसीडेंट जेलेंस्की को दी यह सलाह...
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि वह 2022 की शुरुआत में प्रेसिडेंट होते, तो युद्ध होता ही नहीं ।;
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में यूरोपीयन देशों के शीर्ष नेताओं ने जब आपत्ति की है, तो यूक्रेन शांति समझौते पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना रुख बदल लिया है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए US का शांति प्लान कीव के लिए उनका फाइनल ऑफर नहीं है।
ट्रंप ने कहा हमारी चाहत शांति जेलेंस्की चाहें तो लड़ें
ट्रंप ने कहा कि अगर जेलेंस्की समझौते को नहीं मानते हैं, तो वे पूरी तैयारी के साथ लड़ सकते हैं। वह यूक्रेन पर 27 नवंबर तक डील मानने के लिए दबाव डाल रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि यह फाइनल ऑफर नहीं है, हम शांति चाहते हैं। हम किसी भी तरह इसे खत्म कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि वह 2022 की शुरुआत में प्रेसिडेंट होते, तो युद्ध होता ही नहीं ।
यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दी चेतावनी
यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि देश हमारे इतिहास के सबसे मुश्किल समय में से एक का सामना कर रहा है, जबकि कीव में मॉस्को के लाभ वाले प्लान को मानने के लिए अमेरिका का दबाव दे रहा है। वॉशिंगटन ने कीव को प्लान पर जवाब देने के लिए 27 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है, जबकि रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यह प्लान समझौते के लिए आधार का काम कर सकता है।
मार्को रुबियो होंगे जेनेवा मीटिंग में शामिल
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और स्पेशल दूत स्टीव विटकॉफ जेनेवा मीटिंग में शामिल होंगे। ब्रिटेन के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जोनाथन पॉवेल इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करेंगे। साउथ अफ्रीका में G20 समिट में जारी एक जॉइंट स्टेटमेंट के अनुसार अमेरिका का ड्राफ्ट एक बेसिस है, इस पर और काम करने की जरूरत है। यूक्रेन की मिलिट्री पर प्रपोज पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश भविष्य में हमले के खतरे में पड़ सकता है।