रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 04 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे, इन प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

Update: 2025-11-28 07:50 GMT

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना समिट के लिए 04-05 दिसंबर तक भारत का राजकीय दौरा करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी ने पुतिन को भारत आने के लिए कहा था। वहीं अब इसकी अधिकारिक घोषणा हो गई है।

आने वाला स्टेट विजिट भारत और रूस की लीडरशिप को आपसी रिश्तों में हुई तरक्की का रिव्यू करने, ‘स्पेशल और प्रिविलेज्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ को मजबूत करने का विजन तय करने और आपसी फायदे के रीजनल और ग्लोबल मुद्दों पर विचारों का लेन-देन करने का मौका देगा।

राष्ट्रपति मुर्मू देंगी डिनर

पुतिन दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। 4 दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मू पुतिन को डिनर पर बुलाएंगी। इससे पहले पीएम मोदी और पुतिन के बीच सामरिक सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर वार्ता होगी। 

Tags:    

Similar News