शाहरुख खान के लाडले के पीछे फिर पड़े समीर वानखेड़े! इस मामले में खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, कहा-उनकी छवि को खराब करने की कोशिश

Update: 2025-09-25 13:00 GMT

नई दिल्ली। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज को लेकर छाए हुए हैं। आर्यन की Bads Of Bollywood को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। वहीं पहले एपिसोड में आर्यन खान ने एक पुलिसवाले को दिखाया था, जो शो में एक्टर वास्तव श्रीवास्तव को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर लेता है। अब आर्यन इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

एजेंसियों की भ्रामक और नकारात्मक छवि दिखाती है

ये याचिका शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रा. लि. और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ दायर की गई है। वानखेड़े ने अपनी शिकायत में ये आरोप लगाया है कि उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार समीर का आरोप है कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज Bads of Bollywood झूठी, दुर्भावनापूर्ण बातों पर आधारित है। अपनी शिकायत में समीर ने आरोप लगाया कि ये सीरीज मादक पदार्थ विरोधी एजेंसियों की भ्रामक और नकारात्मक छवि दिखाती है, जिससे जनता का भरोसा कानून प्रवर्तन संस्थाओं से उठ सकता है।

सत्यमेव जयते का नारा लगाने के बाद अश्लील इशारा

वहीं समीर वानखेड़े ने कहा कि इस सीरीज को जानबूझकर उनकी इज्जत को धूमिल करने के इरादे से बनाया गया है जबकि उनसे जुड़े आर्यन खान के मामले में अब भी बॉम्बे हाईकोर्ट और एनडीपीएस विशेष न्यायालय, मुंबई में मामला लंबित है। दरअसल, वानखेड़े ने ये भी आरोप लगाया कि सीरीज में एक किरदार सत्यमेव जयते का नारा लगाने के बाद अश्लील इशारा करता है। ऐसा करना राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है और राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 का उल्लंघन है, जिसके तहत दंडनीय प्रावधान हैं।

अश्लील और आपत्तिजनक दृश्य हैं

इसके अलावा सीरीज की सामग्री आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं का उल्लंघन करती है, क्योंकि इसमें अश्लील और आपत्तिजनक दृश्य हैं जो राष्ट्रीय भावना को आहत करते हैं। समीर ने अपनी याचिका में दो करोड़ रुपये हर्जाना मांगा है और ये राशि उन्होंने टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को कैंसर रोगियों के इलाज के लिए दान करने की बात कही है।

Tags:    

Similar News