सनसनीखेज खुलासा: गर्भवती होने के शक में प्रेमिका के किए थे कई टुकड़े! जानें प्रेमिका अपने दो पतियों से कैसे जुदा हुई थी
प्रेमी ने रचना के शरीर के टुकड़े करने के लिए 15 हजार रुपये की बख्शीश के साथ एक लाख रुपये देने का सौदा किया था;
झांसी। झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में किशोरपुरा गांव की रचना यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गरौठा का रहने वाला प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार ने कई सनसनी फैलाने वाले अहम खुलासे किए हैं। प्रदीप पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल का दोस्त है।
रचना का प्रेमी पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल ने किया था सौदा
प्रदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रचना के प्रेमी पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल ने रचना के शरीर के टुकड़े करने के लिए 15 हजार रुपये की बख्शीश के साथ एक लाख रुपये देने का सौदा किया था। लेकिन पैसा मिलने से पहले ही संजय गिरफ्तार हो गया था। प्रदीप भी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
आरोपी प्रदीप ने दी जानकारी
आरोपी प्रदीप ने पुलिस को जानकारी देते कहा कि 9 अगस्त को उसने महेबा के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल उर्फ संजू तथा उसके भतीजे संदीप पटेल के साथ मिलकर रचना की हत्या की थी। रचना ने संजय पटेल पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था।
संजय पटेल ने रची थी साजिश
संजय पटेल को रचना के गर्भवती होने का डर था, इसलिए भी वो परेशान रहने लगा था। इसी वजह से रचना को रास्ते से हटाने के लिए संजय पटेल ने हत्या की साजिश रची थी। संदीप ने साजिश में प्रदीप को भी शामिल किया था। सबूत मिटाने के लिए संजय ने प्रदीप से कहा कि रचना के शव के टुकड़े करके फेंक देना।
गाड़ी में ही थी कुल्हाड़ी और बोरी
9 अगस्त को रचना को रामराजा अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद संदीप तथा प्रदीप को साथ लेकर संजय पटेल गाड़ी से गया था। उन लोगों ने कुल्हाड़ी और बोरी को गाड़ी में छिपाकर रखी थी।
संजय पटेल ने मौका मिलते ही अगली सीट पर बैठी रचना का गला घोंट दिया था। वहां से सब किशोरपुरा गांव गये थे। उसके बाद संदीप की मदद से प्रदीप ने शव के टुकड़े करके कुएं में फेंक दिया था। हत्या के चार दिन बाद पुलिस को विनोद पटेल के खेत से रचना का शव कई टुकड़ों में बंटा मिला था।
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने दी जानकारी
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने जानकारी देते हुए कहा कि महिला की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसके प्रेमी पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल ने अपने भतीजे संदीप पटेल तथा गरौठा निवासी दोस्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार की मदद से की थी। महिला पूर्व ग्राम प्रधान पर शादी के लिए दवाब बना रही थी। वह राजी नहीं था।
पहले दो शादी कर चुकी थी रचना
गौरतलब है कि टीकमगढ़ के चंदेरा थाना क्षेत्र के मैलवारा गांव निवासी रचना यादव की पहली शादी टीकमगढ़ में हुई थी। जानकारी के मुताबिक, पहले पति से रचना के दो बच्चे हैं। पांच साल बाद पति से झगड़ा होने पर वह मायके चली गई। वहां रहने के दौरान उसका संबंध महेबा गांव निवासी शिवराज यादव से हो गया था। वह उसके साथ महेबा गांव में रहने लगी। लेकिन बाद उसका वहां भी विवाद होने लगा। साल 2023 में रचना ने शिवराज के बड़े भाई पर दुष्कर्म तथा हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी। साथ ही शिवराज का भी नाम भी एफआईआर में दिया था। इस मामले की पैरवी में वह गरौठा कोर्ट जाती थी। वहीं, रचना की मुलाकात संजय पटेल से हुई थी। जल्द ही दोनों के बीच करीबी बढ़ गई थी। रचना के दूसरे पति शिवराज की मौत भी जून में हो गई थी। संजय पर रचना शादी का दबाव बनाने लगी थी, जबकि संजय पहले से शादीशुदा है। परिवार में पत्नी समेत दो बेटे हैं।