60 करोड़ धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी की बढ़ीं मुश्किलें! EOW भेज सकती है समन, राज से हो चुकी है पूछताछ
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस मुसीबत में फसती हुई नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस राज कुंद्रा की 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में उनसे 15 करोड़ रुपए के लेन-देन को लेकर सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। एक्ट्रेस को जल्द ही इस केस की इनवेस्टिगेशन कर रहे EOW की तरफ से समन किया जा सकता है और इस धोखाधड़ी को लेकर पूछताछ की जा सकती है।
15 करोड़ शिल्पा शेट्टी की कंपनी के बैंक खाते में किए सबमिट
बता दें कि राज कुंद्रा की 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में अब शिल्पा शेट्टी का नाम भी सीधे तौर पर जुड़ता नजर आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राज कुंद्रा ने इन 60 करोड़ रुपए में से 15 करोड़ रुपए अपनी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की कंपनी के बैंक खाते में सबमिट किए थे।
शिल्पा शेट्टी को कर सकती है समन
वहीं इस मामले में सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मामले में कभी भी शिल्पा शेट्टी को समन कर सकती है और अपनी पूछताछ को आगे बढ़ा सकती है। ऐसे में इस बात का पता लगाना जरूरी हो गया है कि अचानक से 15 करोड़ रुपए ट्रॉन्सफर करने का क्या मतलब था और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था। ऐसे में शिल्पा को कुछ तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस इंक्वायरी के पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि किसी भी साधारण विज्ञापन के लिए इतना कपड़ा ट्रॉन्सफर नहीं किया जा सकता है।
नेहा धुपिया और बिपाशा बसु से हुई पूछताछ
इससे पहले 60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में राज कुंद्रा से लंबी पूछताछ की गई थी। इसके बाद बालाजी टेलिफिल्म्स की प्रोड्यूसर एकता कपूर का नाम भी पूछताछ में सामने आया था। एकता के अलावा इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धुपिया और बिपाशा बसु से भी पूछताछ की बात सामने आई थी। उनपर आरोप था कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की इस कंपनी में इन वेल नोन पर्सनालिटीज ने भी अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन किया था।