यूपी के कई इलाकों में बारिश के संकेत, लोगों को लू से मिलेगी राहत

बढ़ते तापमान से मिलेगी राहत;

By :  Aryan
Update: 2025-05-19 04:32 GMT

नई दिल्ली। तपती गर्मी के बाद यूपी के कई इलाकों में बारिश के संकेत हैं। बारिश के चलते लोगों को लू से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 19 से 23 मई के बीच पूरब से पश्चिम तक तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।

34 जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी

रविवार को प्रदेश में कहीं तपिश तो कहीं उमस भरी गर्मी के बीच कुछ तराई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली थी। सोमवार को पूर्वी और तराई इलाकों के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है। इससे पारे में थोड़ी गिरावट आई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत

 कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 19 से 23 मई के बीच पूरब से पश्चिम तक तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं। गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, संत कबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

Tags:    

Similar News