तो राहुल गांधी इस बात को साबित कर देंगे कि वे दूसरे आंबेडकर हैं...जानें कांग्रेस नेता उदित राज ने किस परिपेक्ष्य में यह बात कही
राहुल गांधी पूरे देश के लिए करना चाहते हैं। उनकी बातों में बहुत दूरदर्शिता है।;
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने अपने एक बयान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर से कर दी। उदित राज ने कहा कि अगर अन्य पिछड़ा वर्ग उस बात को सुनता है, जो राहुल गांधी ने भागीदारी न्याय सम्मेलन के दौरान कही, तो राहुल गांधी इस बात को साबित कर देंगे कि वे ओबीसी वर्ग के दूसरे आंबेडकर हैं। वहीं अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता के बयान से सियासत तेज हो सकती है।
राहुल गांधी के विचार दूरदर्शी हैं
बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि ओबीसी को सोचना पड़ेगा इतिहास बार बार प्रगति के लिए मौका नहीं देता। ताल कटोरा स्टेडियम के सम्मेलन में जो बात राहुल गांधी ने कही उस पर चल पड़ें और साथ दें । अगर ऐसा करते हैं तो इनके लिए राहुल गांधी दूसरा आंबेडकर साबित होंगे।
समाज में मौजूद असमानता कम होगी
वहीं उदित राज ने आगे कहा कि तेलंगाना में डेटा इकट्ठा किया गया है जिससे पता चलता है कि कॉर्पोरेट सेक्टर में कितने एससी/एसटी निवेशक हैं और उनमें से कितनों के पास नौकरी है। यही बात राहुल गांधी पूरे देश के लिए करना चाहते हैं। उनकी बातों में बहुत दूरदर्शिता है। अगर हम पिछड़ों या दलितों को आगे लाएं, तो अर्थव्यवस्था बढ़ेगी... इससे समाज में मौजूद असमानता कम होगी। अगर ओबीसी राहुल गांधी के विचारों को समझेंगे, तो वह उनके लिए दूसरे आंबेडकर साबित होंगे।
OBC समुदाय के मुद्दों को उतनी गहराई से नहीं समझ पाए थे
बता दें कि राहुल गांधी ने कल 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में बोलते हुए कहा था कि यूपीए सरकार के दौरान जाति जनगणना नहीं कराना एक भूल थी, जिसे वे अब सुधारना चाहते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि पहले वे OBC समुदाय के मुद्दों को उतनी गहराई से नहीं समझ पाए थे, जितनी गहराई से वे दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के मुद्दों को समझते थे। राहुल गांधी ने कहा कि वे ओबीसी समुदाय के मुद्दों को समझने में अपनी कमी को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।