एकता और अखंडता के लिए एकजुटता जरूरी...'ऑपरेशन सिंदूर' पर राहुल ने कहा- कांग्रेस की ओर से पूरा समर्थन
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार।;
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई थी। वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता की है। इसके बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे देश में जो घटना घटी और उस पर जो सरकार कदम उठा रही है। उस पर बैठक थी।
इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं
बता दें कि इस दौरान खरगे ने कहा कि हम अपनी सेना पर गर्व करते है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमने सरकार और सेना का हर निर्णायक कार्यवाही का समर्थन किया था। भारत की राष्ट्रीय नीति अडिग है। एकता और अखंडता के लिए एकजुटता जरूरी है। हम हमेशा सेना की साथ खड़े हैं। पूरी ताकत सैनिकों को देंगे। हम आगे भी पूरा समर्थन देंगे। इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं है।
कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने कार्यसमिति में चर्चा की है। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन। वहीं राहुल ने इस दौरान आगे कहा कि हमें आज फोन आया है, हमें कल की सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किया गया है।