रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन किशोरों की मौत, परिवार में मातम

चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हुआ, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी;

By :  Aryan
Update: 2025-11-12 04:38 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने मंगलवार देर रात बाइक सवार 3 किशोरों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। विजयनगर थाना पुलिस ने शवों को मेडिकल परीक्षण को भेज दिए हैं। 

घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हुआ

टक्कर मारने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। लोगों को आता देख चालक ने ट्रक मौके पर छोड़ दिया और फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। 

इन लोगों की हुई मौत

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में तीनों किशोरों की पहचान आर्यन (16) पुत्र राजेंद्र, भावुक तोमर(15) पुत्र परमेंद्र तोमर और मयंक (11) कुलदीप निवासी शांति नगर गली न 06 क्रॉसिंग रिपब्लिक के रूप में हुई। तीनों पड़ोसी और किशोर आपस में दोस्त थे। तीनों किसी काम से जा रहे थे। तीनों मृतकों के परिजनों से पूछताछ हो रही है। पुलिस ने बताया ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Tags:    

Similar News