शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा! यूपी कैबिनेट की बैठक में कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में राज्य के लाखों शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा के प्रस्ताव को ऐतिहासिक मंजूरी दे दी गई है। इस योजना से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के लगभग 15 लाख शिक्षक, कर्मचारी और उनके आश्रित परिवार लाभान्वित होंगे। इसमें शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोइये और कस्तूरबा गांधी विद्यालय का स्टाफ भी शामिल है।
इलाज की सीमा
लाभार्थियों को ₹5 लाख तक के मुफ्त कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। शिक्षक अब सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में भी बिना पैसे दिए अपना इलाज करा सकेंगे।
बजट और खर्च
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार लगभग ₹358.61 करोड़ का सालाना खर्च वहन करेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए जिला स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के नेतृत्व में कमेटियां पात्रता का सत्यापन करेंगी। यह फैसला पिछले साल शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए लिया गया है।