भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर तेज का तंज! तेजप्रताप यादव ने कहा-कभी पवन सिंह मेरे पैरों पर गिरे थे... अब उनका काम ही हो गया है गिरना

Update: 2025-09-30 10:56 GMT

नई दिल्ली। बिहार चुनाव से पहले सियासी पारा हाई हो गया है। सभी पार्टी चुनाव को लेकर कमर कस रहे हैं। लेकिन चुनाव से पहले भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की वजह से हलचल बढ़ गई है। दरअसल, पवन सिंह ने आज NDA के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि पवन सिंह बिहार चुनाव में आरा सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं और पवन सिंह ने घर वापसी कर ली है। हालांकि अब इस पर तेजप्रताप यादव ने चुटकी ली है। जनशक्ति जनता दल नाम की नई पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया कि पवन सिंह जैसे लोगों का काम पैरों पर गिरना है।

उन्हें कलाकारी ही करनी चाहिए

दरअसल, भोजपुरी स्टार पवन सिंह की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के साथ मुलाकात ने बिहार के सियासी गलियारों में कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। इस मुलाकात को शाहबाद और मगध क्षेत्र में एक बार फिर से कुशवाहा और राजपूत समाज को एनडीए के पक्ष में एकजुट करने की कोशिश मानी जा रही है। लेकिन आरजेडी से बाहर किए गए तेज प्रताप यादव ने इस मुलाकात पर कहा है कि पवन सिंह कलाकार हैं और उन्हें कलाकारी ही करनी चाहिए । तेज प्रताप यादव ने कहा कि इन लोगों का यही काम है और खासकर जिस व्यक्ति पवन सिंह का नाम आपने लिया है वो इसी तरह के काम के लिए जाने जाते हैं।

पवन सिंह कभी लखनऊ में हमारे पैरों पर गिरे हुए थे

तेज प्रताप यादव ने कहा कि पवन सिंह कभी लखनऊ में हमारे पैरों पर गिरे हुए थे। लेकिन वे अब दोबारा किसी और के पैर पर गिरने चले गए हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे लगातार किसी न किसी के पैर में गिर रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने इनको समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। इनका बुद्धि और विवेक काम नहीं कर रहा है। तेज प्रताप ने कहा कि पवन सिंह कलाकार हैं और उनको कलाकारी करनी चाहिए।

अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

बता दें कि भोजपुरी गायक पवन सिंह ने आज दिल्ली में बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। 

Tags:    

Similar News