तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था, परिवारवाद पर किया तीखा हमला, कहा- मैं निराश होकर बैठने वाला नहीं
पटना। RJD कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में राज्य की कानून-व्यवस्था, परिवारवाद, केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर तीखा हमला बोला। मुख्य रूप से उन्होंने भाजपा को निशाने पर रखा। तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि हम कमजोर नहीं हैं, हमारा समय कमजोर है।
लड़ेंगे और लड़कर ही जीतेंगे
उन्होंने कहा कि समय बदलेगा और बिहार में गरीब राज करेगा। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर कभी अन्याय के सामने नहीं झुके और लालू प्रसाद यादव भी बीमारी के बावजूद अपने सिद्धांतों पर अडिग हैं। कर्पूरी और लालू की तरह तेजस्वी यादव भी नहीं झुकेगा। लड़ेंगे और लड़कर ही जीतेंगे।
बिहार चुनाव में पूरा सिस्टम था खिलाफ
विधानसभा चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में पूरा सिस्टम उनके खिलाफ था, इसके बावजूद राजद को एक करोड़ 90 लाख वोट मिले। उन्होंने दावा किया कि करीब 60 फीसदी जनता ने सरकार के खिलाफ मतदान किया, जो यह साफ दिखाता है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती थी।
वे निराश होकर बैठने वाले नहीं हैं
तेजस्वी ने मीडिया पर भी हमला बोलते हुए कहा कि प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है और पार्टी के भीतर भी कुछ लोग इसी तरह का रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे निराश होकर बैठने वाले नहीं हैं और सदन से लेकर सड़क तक जनता की आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने सरकार को 100 दिन का समय देने की बात कहते हुए कहा कि इस दौरान वे सिर्फ सरकार की घोषणाओं को पूरा करने की मांग करेंगे।
गंभीर मुद्दों को मजाक बनाया जा रहा है
उन्होंने महिलाओं को 1 लाख 90 हजार रुपये देने, एक करोड़ नौकरी और हर जिले में कारखाने खोलने के वादे पूरे करने की मांग की। राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में मासूम बच्चियों के साथ क्या हो रहा है, यह सबके सामने है। इसी क्रम में उन्होंने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अपराध जैसे गंभीर मुद्दों को मजाक बनाया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के बाद चर्चा उनकी हार की हो रही है, न कि एनडीए की जीत की। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री समेत पूरी केंद्र सरकार बिहार में डेरा डाले रही।
भाजपा नेताओं की ओर से संवेदनशीलता नहीं दिखाई जा रही है
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का नाम लेकर उन्होंने परिवारवाद वाले बयान पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि आज राज्य में रोजाना गोलियां चल रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं की ओर से संवेदनशीलता नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में वे कैसे बने हुए हैं, यह सब जानते हैं, लेकिन यह लड़ाई अभी शुरू हुई है और वे इसे जीत तक ले जाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी सत्र के बाद वे जिलों में जाकर संगठन को मजबूत करेंगे और बिहार को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा।