तेजस्वी के खिलाफ बीजेपी ने निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत, इस मामले को लेकर कहा राजद नेता का आरोप सरासर गलत और मनगढ़ंत
पटना। बिहार चुनाव को लेकर गहमा-गहमी जारी है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही राजद नेता तेजस्वी यादव के एक बयान से खलबली मच गई है। जिससे उन्हें अब मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी के एक बयान को लेकर बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है। बीजेपी नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने यह शिकायत दर्ज कराई है।
तेजस्वी का आरोप सरासर गलत और मनगढ़ंत
बता दें कि शिकायत में कृष्ण कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में तेजस्वी भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बिहार में बैठकर बिहार सरकार के सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फोन लगाने और मिलाने का आरोप लगा रहे हैं। यह आरोप सरासर गलत और मनगढ़ंत है। मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह की छवि को धूमिल किया जा रहा है। कृष्ण कुमार कल्लू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चुनाव आयोग से अपील की है कि तेजस्वी के लगाए गए आरोप पर प्रमाण मांगा जाए। अगर नेता प्रतिपक्ष कोई प्रमाण नहीं देते हैं तो यह आचार संहिता उल्लंघन का आरोप बनता है।
तेजस्वी के इस बयान पर की शिकायत दर्ज
दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से एक अपना वीडियो शेयर किया। पोस्ट में लिखा कि प्रथम चरण के बाद एनडीए खेमे में भारी गमगीन माहौल है। हार के खौफ से गृह मंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फोन पर धमकी दे रहे हैं। जहां ठहरते हैं उस होटल के सीसीटीवी बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते हैं। वहीं तेजस्वी ने आगे लिखा कि सीएम आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के भूंजा पार्टी की मित्र मंडली के ईडी के चंगुल में फंसे महाभ्रष्ट अधिकारी फोन कर अधिकारियों को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा वोटिंग के दिन तक डिटेन करने, महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने संबंधित निर्देश दिए जा रहे हैं। संबंधित रेंज के अधिकारी बैठक कर रहे हैं। बदलाव निश्चित है इसलिए अधिकारी फोन करने वाले का स्क्रीनशॉट तक हमें भेज रहे हैं। इसके साथ और भी बहुत कुछ उन्होंने लिखा है जिसको लेकर बीजेपी की ओर से शिकायत की गई है।