राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार! किरेन रिजिजू ने कहा हरियाणा में अपनी कमियों के कारण हारी थी कांग्रेस

Update: 2025-11-05 09:16 GMT

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज हाइड्रोजन बम फोड़ा है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। इसको लेकर बिहार चुनाव के बीच देश में सियासत तेज हो गई है। वहीं अब इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस के नेता जब काम ही नहीं करते हैं तो वो जीतेंगे कैसे। बिहार में मतदान है और ये हरियाणा चुनाव की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम कभी फूटता नहीं है।

हरियाणा कांग्रेस में आपस में फूट थी

रिजिजू ने कहा कि राजनीतिक दल मतदान प्रक्रिया की निगरानी और किसी भी तरह की गड़बड़ियों की पहचान के लिए बूथ स्तरीय एजेंट नियुक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो उनके एजेंट ने आपत्ति क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में आपस में फूट थी। यह उनके हार का कारण बना।

राहुल के तमाम आरोप बेबुनियाद

रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी कभी गंभीर बात नहीं करते और समय बरबाद करते हैं। राहुल विदेश जा कर अपने ही देश के खिलाफ आग उगलते हैं। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। वहां उनके जीतने पर हमने कभी हंगामा नहीं मचाया। हमने ईवीएम को अपनी हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया। उन्होंने कहा कि राहुल के तमाम आरोप बेबुनियाद हैं। 

Tags:    

Similar News