दिल्ली हाई कोर्ट ने बॉलीवुड किंग खान और गौरी खान को जारी किया नोटिस! जानें समीर वानखेड़े ने कितना मांगा मुआवजा…

By :  Aryan
Update: 2025-10-08 08:11 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने आज यानी बुधवार को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को मानहानि के मामले में नोटिस जारी किया है। बता दें कि पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने दोनों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में आरोप लगाते हुए कहा है कि 18 सितंबर को रिलीज हुई वेब सीरीज The Ba**ds Of Bollywood ने उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। अब हाई कोर्ट ने इस मामले में दोनों पक्षों को जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन का वक्त दिया है। वहीं मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को की जाएगी।

समीर वानखेड़े ने कहा

समीर वानखेड़े के अनुसार इस वेब सीरीज में एक किरदार में उन्हें दर्शाने की कोशिश की गई है। जो कि एनसीबी अधिकारी की भूमिका निभाता है। लेकिन जिस तरह के दृश्य में उसे दिखाया गया है, उससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

समीर वानखेड़े ने 2 करोड़ का हर्जाने की मांग की

पूर्व एनसीबी अधिकारी ने हाई कोर्ट से अपील किया है कि शो के कंटेंट को मानहानिकारक घोषित किया जाए। इसके एवज में समीर ने 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। वानखेड़े ने दावा करते हुए कहा कि शो प्रसारित होने के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी सारी अपमानजनक प्रतिक्रियाओं को झेलनी पड़ी। इसके बाद उनकी सार्वजनिक छवि धूमिल हुई है। उनके मुताबिक यह शो बिल्कुल झूठा है और साथ ही उनकी पेशेवर ईमानदारी पर सवाल खड़ा करता है।

क्रिएटिव कल्पना का इस्तेमाल गलत किया गया है

समीर ने आगे कहा कि वेब सीरीज में क्रिएटिव कल्पना की आड़ में किसी इंसान की छवि के साथ खिलवाड़ किया गया है। वानखेड़े ने यह भी कहा कि शो में उनकी पहचान का सीधे तौर पर भले ही नहीं हुआ हो ,लेकिन दर्शकों को पता चल गया है कि यह किरदार उन्हीं से प्रेरित है।


Tags:    

Similar News