घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली, 30 अंकों वाला सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा, जानें किन कंपनियों के शेयर में आया उछाल
नई दिल्ली। पिछले सप्ताह में गिरावट के बाद आज शुरुआत कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई है। 30 अंकों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 330 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है जबकि एनएसई पर निफ्टी 50 भी 24,750 के ऊपर जाकर खुला है।
जापान का निक्केई लाल निशान पर रहा कारोबार
वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 200 अंक तक चढ़कर 80,628.99 तक पहुंचा। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हॉन्ग कॉन्ग का हेंग सैंग सकारात्मक रुख में रहे जबकि जापान का निक्केई लाल निशान पर रहा कारोबार।
इन कंपनियों के शेयर गिरे
वहीं आज शुरुआती कारोबार के दौरान जिन शेयरों में तेजी देखी गई है, उनमें बीईएल यानी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 2.41 प्रतिशत, एटरनल 1.87 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.16 प्रतिशत, टाइटन 1.13 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.98 प्रतिशत उछले जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई और इसके शेयर 2.27 प्रतिशत नीचे चले गए। हालांकि इसके अलावा, एशियन पेंट्स 0.33 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.29 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.58 प्रतिशत और आईटीसी के स्टॉक्स में 0.10 प्रतिशत की गिरावट आई।