घरेलू शेयर बाजार में छाई हरियाली! सेंसेक्स 447.5 अंकों की बढ़त, डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरा

Update: 2025-09-18 05:21 GMT

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 447.5 अंक बढ़कर 83,141.21 पर पहुंच गया। ऐसे ही निफ्टी 118.7 अंक चढ़कर 25,448.95 पर आ गया। इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आ गया।

बीएसई सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक बढ़े

वहीं शुरुआती कारोबार में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 83,108.92 के स्तर पर आ गया। ऐसे ही एनएसई निफ्टी-50 25,400 के पार पहुंच गया। व्यापक बाजार सूचकांकों में भी बढ़त देखी गई, हालांकि उतार-चढ़ाव स्थिर रहा। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग कमजोर रहा।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स बढ़ते हुए दिखे जबकि बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ते नजर आए।

Tags:    

Similar News