घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला! बीएसई सेंसेक्स 464.66 अंक चढ़ा, जानें निफ्टी का हाल

Update: 2025-11-12 05:26 GMT

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 464.66 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 84,335.98 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 134.70 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,829.65 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी

दरअसल, मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और भारती एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा, कारोबारियों का कहना है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर आशावाद से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.23 प्रतिशत घटकर 65.01 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इटरनल, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में रहीं जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, एशियन पेंट्स, आईटीसी, सन फार्मास्यूटिकल्स और ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में गिरावट आई है। 

Tags:    

Similar News