भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा साल का पहला मुकाबला! रोहित-विराट से होंगी बड़ी उम्मीदें, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच

Update: 2026-01-02 05:41 GMT

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल का पहला मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इसी महीने जनवरी 2026 में खेली जाएगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले काफी अहम माना जा रहा है। साथ ही इस सीरीज के जरिए कुछ भारतीय खिलड़ियों के फार्म पर भी सबकी नगाहें टिकी रहेगी।

कब शुरू होगी भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा व आखिरी वनडे 18 जनवरी को इंदौर में आयोजित होगा। तीनों मुकाबले डे-नाइट होंगे, जिनमें टॉस दोपहर 1 बजे और मैच 1:30 बजे से शुरू होगा।

रोहित-विराट से होंगी बड़ी उम्मीदें

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों का अनुभव और रन बनाने की क्षमता इस सीरीज में भारत के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकती है। वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिहाज से भी यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है।

भारतीय टीम के चयन पर सस्पेंस

वनडे सीरीज से पहले भारतीय स्क्वाड को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। चयनकर्ता श्रेयस अय्यर की फिटनेस की फिटनेस को लेकर हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जिस वजह से टीम का ऐलान थोड़ा टल सकता है। अगर अय्यर फिट नहीं होते हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की भी चर्चा है। वहीं ऋषभ पंत की वापसी को लेकर भी सवाल बने हुए हैं जबकि ईशान किशन और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान पर सबकी नजरें टिकी होंगी

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड मजबूत रहा है। अब तक खेले गए 120 वनडे मुकाबलों में भारत ने 62 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड को 52 में जीत मिली है। 7 मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मुकाबला टाई रहा है। टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेगी।

पूरा शेड्यूल एक नजर में

11 जनवरी - पहला वनडे, वडोदरा (बीसीएस स्टेडियम)

14 जनवरी - दूसरा वनडे, राजकोट (निरंजन शाह स्टेडियम)

18 जनवरी - तीसरा वनडे, इंदौर (होल्कर स्टेडियम)

कहां देखें लाइव मैच

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मोबाइल और ऑनलाइन यूजर्स JioHotstar पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News