भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों के टी20 सीरीज का इस दिन से होगा आगाज! गिल हुए फेल सूर्या के कप्तानी की होगी परीक्षा
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, भारत के हाथ से वनडे सीरीज तो निकल गया। वहीं दोनों देशों के बीच अब 5 मैचों का टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इन दोनों सीरीज के बीच ज्यादा वक्त का गैप नहीं है। हालांकि टीमें काफी बदली हुई नजर आएंगी। वहीं वनडे सीरीज में तो शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज में कैसा प्रदर्शन करेगी।
पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा
पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। जल्द ही दोनों टीमें यहां पहुंचने वाली हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच रायपुर में होगा। तीसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा। जो गुवाहाटी में तय किया गया है। इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टम में होगा। 31 जनवरी को सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच होगा। जो तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इसी के साथ टी20 सीरीज का समापन हो जाएगा।
फरवरी में खेला जाएगा टी20 विश्व कप
फरवरी के पहले ही सप्ताह में आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा। वैसे तो कुछ टीमें फरवरी में भी आपसी सीरीज के मैच खेलती हुई नजर आएंगी, लेकिन टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला टी20 विश्व कप से पहले 31 जनवरी को ही हो जाएगा। ये सीरीज इसी विश्व कप के मद्देनजर काफी ज्यादा अहम होने वाली है। टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम करीब करीब एक ही जैसी है। हो सकता है चोटिल खिलाड़ियों को देखते हुए कुछ एक बदलाव किए जाएंगे, बाकी स्क्वाड तो एक ही रहेगा।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और बल्लेबाजी की होगी परीक्षा
सूर्यकुमार यादव की भी अब बड़ी और कड़ी परीक्षा होने वाली है। वैसे तो सूर्या काफी वक्त से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन किसी आईसीसी टूर्नामेंट में वे पहली बार टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। वे कैसी कप्तानी करते हैं और खुद कैसी बल्लेबाजी करते हैं, ये काफी अहम होगा। वैसे सूर्या इस वक्त फार्म से बाहर हैं, ऐसे में उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज से ही इसे वापस पाना होगा, नहीं तो उनके लिए भी कई मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।