सरकार ने दिवाली पर गिफ्ट बांटने पर लगाई रोक, जानें यह रोक किस पर होगा लागू

सरकार ने कहा कि गैर-जरूरी वस्तुओं पर खर्च को रोकने से राजकोषीय संतुलन बना रहेगा;

By :  Aryan
Update: 2025-09-23 08:42 GMT

नई दिल्ली। त्योहारों के मौसम का आगाज हो चुका है। अब रोशनी का पर्व दिवाली भी करीब है। इस त्योहार में गिफ्ट का काफी प्रचलन है,खासकर महानगरों में।

ऐसा कहते हैं कि दिवाली तो सिर्फ दिलवालों की होती है, आप इसमें जितना खर्च कर सकें। लेकिन इस मामले में केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है। सरकार ने सभी मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्रों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि लोग दिवाली अथवा अन्य त्योहारों पर उपहार देने में फिजूलखर्ची से बचें।

वित्त मंत्रालय ने दिया आदेश

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर द्वारा जारी ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक, कहा गया है कि गैर-जरूरी वस्तुओं पर खर्च को रोकने से राजकोषीय संतुलन बना रहेगा। इसी मकसद से यह आदेश लाया गया है।

सर्कुलर में लगी पाबंदी

सर्कुलर में लिखा गया है कि किसी भी मंत्रालय अथवा विभाग की ओर से दिवाली या अन्य त्योहारों पर उपहार खरीदने या बांटने पर पाबंदी होगी। इस आदेश को एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी ने मंजूरी दी है। जॉइंट सेक्रेटरी के हस्ताक्षर के बाद यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

सरकार का कहना है कि सार्वजनिक संसाधनों का सही इस्तेमाल जरूरी है। ऐसे में त्योहारों पर गैर-जरूरी खर्च पर रोक लगाकर इन पैसों को उन कामों पर लगाया जाए जो जनता के हित से जुड़ा हो, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश

गौरतलब है कि ट्रंप के टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच सरकार लगातार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश में लगी है। बता दें कि 22 सितंबर से जीएसटी 2.0 रिफॉर्म लागू हो चुका है, जिनमें कई वस्तुओं की कीमतें कम हो गई हैं। इससे मांग बढ़ने की उम्मीद है। सरकार का सतत प्रयास जारी है।


Tags:    

Similar News