महागठबंधन आज जारी करेगा घोषणापत्र! राहुल इस तारीख से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार
इस दौरान बिहार की जनता से कई बड़े वादे किए जा सकते हैं;
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर में सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को विपक्षी INDIA ब्लॉक अपना घोषणापत्र जारी करेगा। बता दें कि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव प्रचार शुरू करने से एक दिन पहले होगा।
इंडिया गठबंधन का फोकस इन मुद्दों पर रह सकता है
घोषणापत्र के जरिए इंडिया गठबंधन का खास फोकस महिलाओं, बेरोजगारों, हेल्थ, पेंशन, खेती किसानों, कानून-व्यवस्था और लोन पर रह सकता है। इस दौरान बिहार की जनता से कई बड़े वादेकिए जा सकते हैं।
राहुल कल से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी बुधवार से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। बिहार की जनता को इंतजार है कि राहुल-तेजस्वी के पिटारे से क्या निकलने वाला है।