भारतीय टीम की धाकड़ बेटियों ने 25 साल बाद जीता वर्ल्ड कप का फाइनल, साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के बाद देश में खुशी का माहौल;

By :  Aryan
Update: 2025-11-02 18:49 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की धाकड़ छोरियों ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में हराकर 25 साल बाद वर्ल्ड कप अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया है। भारतीय टीम की इस जीत के बाद देश भर में जश्न मनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में पटाखे फोड़े जा रहे हैं। लोग सड़कों पर निकाल कर जशन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बधाई का सिलसिला चल रहा है। 

दीप्ति शर्मा ने निभाया अहम रोल 

भारतीय टीम की ऑलराउंडर स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने फाइनल मैच में करिश्माई प्रदर्शन किया है। दीप्ति शर्मा ने पहले बैटिंग करते हुए 58 गेंद में 58 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद बॉलिंग करने आई दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका के 5 कीमती विकेट गिरकर भारत को वर्ल्ड कप फाइनल मैच जीतने में अहम योगदान किया। दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट लिए। 

साउथ अफ्रीका को 299 रन बनाने थे 

भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाएं। जिसमें सबसे ज्यादा शेफाली वर्मा ने 87 रन का योगदान दिया। 299 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 246 रन पर ऑल आउट हो गई ‌ साउथ अफ्रीका की तरफ से ओपनर लौरा ने 101 रन की शानदार पारी खेली। वहीं भारतीय गेंदबाजी की तरफ से दीप्ति शर्मा के बाद शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को आउट किया। एक विकेट श्री चर्णी को मिला है। 

रोहित शर्मा मैच देखने पहुंचे 

मुंबई में खेले जा रहे फाइनल मैच को देखने के लिए भारतीय टीम के स्टार ओपनर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पहुंचे। साउथ अफ्रीका का दसवां विकेट गिरते ही वह भी खुशी से झूमते हुए नजर आए। उन्होंने ताली बजाकर अपनी टीम का स्वागत किया। आखिरी विकेट गिरते ही मैदान पर आतिशबाजी शुरू हो गई। क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों से लेकर राजनेताओं ने भी बधाई देना शुरू किया।

Tags:    

Similar News