हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी को ट्रक ने उड़ाया! दो पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-11 04:52 GMT

गाजियाबाद। दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में हादसा हुआ। जहां पुलिस की डायल 112 गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर हापुड़ में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार सवार उप निरीक्षक की मौत हो गई। 

गाजियाबाद के मोदीनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां पुलिस की डायल 112 गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है।

मोदीनगर में पुलिसकर्मी की मौत

गाजियाबाद के मोदीनगर में एक सड़क हादसा हो गया। जहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हादसे की सूचना पर गई डायल 112 गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। घटना भोजपुर के गांव अमराला के पास हुई।

हापुड़ में पुलिसकर्मी की मौत

हापुड़ देहात में कार और ट्रैक्टर टॉली की टक्कर में सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सोनू कार में बुरी तरह फंस गए थे। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एनएच- 334 स्थित पटना गांव के पास देर रात कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सहायक उपनिरीक्षक सोनू बालियान की मौके पर मौत हो गई। सोनू मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन से कार में सवार होकर थाना हाफिजपुर जा रहे थे। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News