जनता ने 'जंगल राज' के नेताओं को 65 वोल्ट का झटका दिया...पीएम मोदी का जंगलराज पर वार, कहा- राजद ने बिहार में विकास काम रोका
सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीतामढ़ी और बेतिया में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में बिहार ने कमाल कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि जनता ने 'जंगल राज' के नेताओं को 65 वोल्ट का झटका दिया है और अब पूरे राज्य में इसकी चर्चा है।
युवाओं ने विकास और एनडीए के पक्ष में वोट दिया
पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने विकास और एनडीए के पक्ष में वोट दिया है, जिससे साफ है कि बिहार में जनता बदलाव और स्थिर सरकार चाहती है। पीएम ने इस दौरान कहा कि भाजपा एनडीए जो कहती है वो करके दिखाती है। पीएम ने कहा कि बच्चों को रंगदार बनने से बचाना है। ये दूसरे के बच्तों को रंगदार बनाते हैं। राजद ने बिहार में विकास काम ही रोक दिया। कांग्रेस वाले उधोग के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। जंगलराज से लोगों का भरोसा टूटा। जंगलराज में बिहार बर्बाद हुआ।
RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए? उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और अदालत में जज बने। पीएम मोदी ने कहा कि "RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है। आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए। आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं। RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है।