दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत की बहन लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, पटना के पास इस सीट से माले ने दिया टिकट, जानें पूरा मामला
पटना। बिहार में चुनाव को लेकर राजनीति उठापटक जारी है। सभी दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। साथ ही दलों के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है। इसको लेकर किसी में नाराजगी है तो कहीं खुशी का माहौल है। वहीं इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत की बहन को लेकर एक खबर सामने आ रही है। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे से पहले माले ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है।
सुशांत राजपूत की बहन को दीघा से बनाया उम्मीदवार
बता दें कि माले ने अपनी उम्मीदवारों को सिंबल तक देना शुरू कर दिया है। माले के उम्मीदवारों में सबसे अहम नाम है सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन (कजन) दिव्या गौतम का। वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत की बहन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने दीघा से उम्मीदवार बनाया है। दिव्या गौतम के अलावा, घोषी सीट से रामबली सिंह को भी टिकट मिल गया है।
18 सीट पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ
दूसरी ओर, तरारी से नए चेहरा मदन सिंह चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया है तो आरा से क्यामुद्दीन अंसारी पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है। पालीगंज से विधायक संदीप सौरभ को तो अगियांव सुरक्षित सीट से शिवप्रकाश रंजन को प्रत्याशी बनाया गया है। एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के कम से कम 18 सीट पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है जबकि कुछ और सीट के लिए बातचीत जारी है।
सीट बंटवारे के बारे में औपचारिक घोषणा नहीं
वहीं भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार मंगलवार से नामांकन दाखिल करना शुरू कर देंगे, हालांकि महागठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे के बारे में औपचारिक घोषणा नहीं की है। भाकपा ने भी छह उम्मीदवारों को नामांकन के लिए सिंबल दे दिया है और इनका चुनाव लड़ना अब तय हो गया। इसके लिए जिला कमेटियों ने भी संबंधित उम्मीदवारों के नाम पर सहमति देते हुए अनुशंसा राज्य सचिव मंडल को भेज दिया है। पार्टी के अनुसार, निवर्तमान विधायक रामरतन सिंह को तेघड़ा और सूर्यकांत पासवान को बखरी से टिकट दिया है।