शेयर बाजार हरियाली के साथ हुआ बंद, बीएसई सेंसेक्स में 226.86 अंकों का उछाल, इन कंपनियों के शेयर बढ़े
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों और धातु शेयरों में खरीदारी में तेजी की वजह से बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,894.25 पर आ गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 226.86 अंक या 0.28 प्रतिशत उछलकर 81,207.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सूचकांक 602.42 अंकों के उतार-चढ़ाव के साथ 81,251.99 के उच्चतम और 80,649.57 के निम्नतम स्तर तक गया।
हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक नीचे बंद हुआ
वहीं एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 225 सूचकांक तेजी से ऊपर बंद हुआ जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक नीचे बंद हुआ। चीन और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में सार्वजनिक अवकाश के कारण शेयर बाजार बंद रहे।
इन कंपनियों के शेयर में आया उछाल
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे अधिक 3.40 प्रतिशत की तेजी आई, जिसके बाद पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारती एयरटेल ने जगह बनाई जबकि इससे इतर टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर पीछड़ते हुए दिखे।