घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट, लाल निशान पर खुला बाजार, जानें किस सेंसेक्स की किस कंपनी को हुआ नुकसान
30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.97 अंक गिरकर 82,277.77 अंक पर आ गया जबकि एनएसई निफ्टी 67.6 अंक गिरकर 24,994.50 अंक पर आ गया।;
नई दिल्ली। बीते दिनों उतार-चढ़ाव के बाद आज शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है। आईटी शेयरों में बिकवाली और एशियाई बाजारों में काफी हद तक कमजोर रुख की वजह से बाजार में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.97 अंक गिरकर 82,277.77 अंक पर आ गया जबकि एनएसई निफ्टी 67.6 अंक गिरकर 24,994.50 अंक पर आ गया।
इन कंपनियों में देखी गई गिरावट
वहीं बाजार में आई इस गिरावट का सेंसेक्स की कंपनी इटरनल, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में तेजी देखी गई जबकि सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।