शेयर बाजार में आई हरियाली, सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़त, जानें किन कंपनियों के शेयर गिरे

Update: 2025-09-30 05:19 GMT

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज हरियाली के साथ खुले हैं। दरअसल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कुछ बढ़त के साथ खुले। वहीं सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ 80,500 के पार चला गया जबकि वहीं निफ्टी 24,700 अंकों से ज्यादा पर कारोबार कर रहा था। कारोबार बढ़ने के साथ ही दोनों में कुछ गिरावट आई।

सेंसेक्स में करीब 18 अंकों की बढ़त

फिलहाल सेंसेक्स करीब 18 अंकों की बढ़त के साथ 80,383.33 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 8 अंकों की बढ़त के साथ 24,643.15 पर है।

इन कंपनियों के शेयर गिरे

वहीं शुरूआती कारोबार में जिन कंपनियों के शेयर में उछाल आया है उसमें पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाइटन, एचडीएफसी बैंक जबकि आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एटरनल लार्सन एंड टर्बो और ट्रेंट की शेयर में गिरावट देखने को मिली है। 

Tags:    

Similar News