शेयर बाजार लाल निशान पर आया, सेंसेक्स 400 में अधिक अंकों गिरावट, इस वजह से आईटी सेक्टर की बढ़ी चिंता

Update: 2025-09-22 05:38 GMT

नई दिल्ली। शेयर बाजार की दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों का गोता लगाकर 82,151.07 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 88.95 अंक गिरकर 25,238.10 पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ ही यह गिरावट कुछ कम हुई।

निफ्टी 15 अंक नीचे कर रहा था कारोबार

हालांकि सेंसेक्स 10 बजे तक अपने पिछले बंद से 100 अंक जबकि निफ्टी 15 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

आईटी सेक्टर की चिंताओं का बढ़ा

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1B वीजा शुल्क को एक लाख डॉलर प्रति कर्मी करने के फैसले ने आईटी सेक्टर की चिंताओं को बढ़ा दिया है। वहीं हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग लाल निशान में रहा। हालांकि टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 2.26% से 3.88% तक टूटे।

Tags:    

Similar News