जाति की दीवारों के बीच उलझी प्रेम की डोर, लील गई प्रेमी की जिंदगी, पढ़ें नाकामयाब मोहब्बत की कहानी...
प्यार, शादी और जाति की दीवारें इतनी लंबी हुई कि पल भर में खत्म हो गई जिंदगी;
झांसी। झांसी से एक बेहद अफसोसजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल 25 साल के एक्स-रे टेक्नीशियन साहित्य खरे ने प्रेमिका और उसके परिजनों द्वारा शादी से इनकार करने के बाद अपनी जान दे दी। साहित्य खरे पहले से ही तलाकशुदा था, उसके बाद प्रेम में असफल होने के बाद जान दी। बता दें मृतक साहित्य की प्रेमिका इटावा की थी, जो कि महिला सिपाही के पद पर कार्यरत थी।
पिता महेंद्र खरे ने कहा
पिता के मुताबिक, जातीय भिन्नता और सामाजिक दबाव ने बेटे को मजबूर किया। प्यार, शादी और जाति की दीवारें इतनी लंबी हुई कि पल भर में जिंदगी खत्म हो गई। गौरतलब है कि एक्स-रे टेक्नीशियन साहित्य खरे ने पहले तलाक का दर्द झेला, फिर दूसरी मोहब्बत में एक उम्मीद जगी थी। लेकिन जब प्रेमिका के परिवार ने शादी से इनकार किया, तो उसने जहर निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।
साहित्य खरे मोंठ थाना क्षेत्र के अखाड़ापुरा मोहल्ले का निवासी था
साहित्य खरे झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के अखाड़ापुरा मोहल्ले का निवासी था। लेकिन फिलहाल वो नवाबाद थाना क्षेत्र के करगुवाजी मोहल्ले में रह रहा था। साहित्य अपने पिता का इकलौता बेटा था। वह झांसी में मां भद्रकाली पैथोलॉजी में एक्स-रे टेक्नीशियन के तौर पर काम करता था।
2019 में शादी हुई थी
2019 में उसकी शादी नंदनी नाम की युवती से हुई थी। शुरूआत में सब ठीक रहा, लेकिन कुछ ही महीनों में पति-पत्नी के बीच तल्खियां बढ़ने लगी। फिर नंदनी ससुराल छोड़कर मायके चली गई और कभी वापस नहीं लौटी। मामला तलाक पर जाकर खत्म हुआ।
पुलिस ने दी जानकारी
नवाबाद थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना की सूचना उन्हें मिली थी। एक युवक ने जहर खा लिया है। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।