घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स करीब 750 अंक टूटा, तेल और मेटल कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक दवाब
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मचा है। लगातार चौथे दिन बाजार गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। निवेशकों की चिंता बढ़ती जा रही है कि आखिर क्या कारण है, जिससे बाजार संभल नहीं रहा है। दरअसल, गुरुवार को भी गिरावट के साथ बाजार का आगाज हुआ। सेंसेक्स करीब 200 अंक गिरकर खुला और धीरे-धीरे बाजार पर बिकवाली हावी हो गई।
सेंसेक्स 750 अंक टूटा
दरअसल, सेंसेक्स करीब 750 अंक टूटकर 84,200 अंक पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 260 अंक से ज्यादा टूटकर 25900 के नीचे फिसल गया है। तेल और मेटल कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है, हिंडाल्को के शेयर 3.77 फीसदी गिरकर, ONGC के शेयर 3.12 फीसदी और जियो फाइनेंस के शेयर में भारत, रूसी तेल का एक बड़ा खरीदार रहा है।
अमेरिका में एक नया बिल किया गया पेश
वहीं क्रूड आयात का 30% से भी अधिक रहा है, इस बीच अमेरिका में एक नया बिल 'Sanctioning Russia Act of 2025' को पेश किया गया है, इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी चाल बताई जा रही है। इस बिल का उद्देश्य रूस पर आर्थिक दबाव बढाना है।