10 साल बाद मायके से ससुराल लौटी पत्नी ने पति की पिटाई की, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान...

मुकेश की पत्नी रिंकी अपने भाई, बहन और आधा दर्जन मायके पक्ष के लोगों के साथ ससुराल आई थी।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-24 15:30 GMT

झांसी। युपी में झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला एक पत्नी का है, जो कि 10 साल बाद मायके से ससुराल आई है। सबसे चौंका देने वाली बात है कि पत्नी ने बकरे की बलि चढ़ाने के बहाने पहुंचकर अपने पति के साथ बहुत मारपीट की। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि साली और साले ने भी जीजा की धुलाई कर दी। बता दें कि मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर भी हंगामा हुआ। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

मुकेश श्रीवास ने की पुलिस से शिकायत

दरअसल उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पलरा में बीती रात एक अजीबोगरीब घटना से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया। गांव के निवासी मुकेश श्रीवास ने पुलिस से बताया कि उसकी शादी को 13 साल हो चुके हैं, लेकिन उसकी पत्नी रिंकी पिछले 10 साल से मायके में रह रही थी। अचानक वह बीती रात बकरे की बलि चढ़ाने के बहाने ससुराल पहुंची।

पत्नी का है अवैध संबंध

जानकारी के अनुसार, मुकेश की पत्नी रिंकी अपने भाई, बहन और आधा दर्जन मायके पक्ष के लोगों के साथ ससुराल आई थी। इसी दौरान बकरे की बलि को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। यह मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी और उसके मायके वालों ने मिलकर मुकेश की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, पीड़ित मुकेश ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है। शादी के शुरुआती तीन साल साथ रहने के बाद वह लगातार अपने मायके महोबा में रह रही थी। अब अचानक 10 साल बाद ससुराल लौट आई और संपत्ति में बराबर का हिस्सा की मांगना शुरू कर दी।


Tags:    

Similar News