हद हो गई! फ्लाइट में चादर बिछाकर यात्रियों ने खेली ताश, लोगों ने की एक्शन की मांग, देखें वीडियो

लोगों ने सवाल किए कि क्रू ने कोई हस्तक्षेप क्यों नहीं किया;

By :  Divyanshi
Update: 2025-05-27 09:41 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कई अटपटे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई तो सिर्फ लोगों के हंसाने का काम करती हैं। लेकिन दूसरी ओर कई वीडियो ऐसी भी होती हैं, जिनमें लोग अपने मनोरंजन के लिए नियमों को तोड़ते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ यात्री फ्लाइट में चादर बिछाकर ताश खेलते नजर आ रहे हैं।

फ्लाइट में ताश खेलते वायरल वीडियो

कई लोग भले ही फ्लाइट में सफर करने का शौक रखते हों, लेकिन वहां के नियमों का पालन जरूरी नहीं समझते। उनके लिए अपना मनोरंजन और रोजमर्रा की आदतें ज्यादा जरूरी होती हैं। इसी को दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ यात्री फ्लाइट के बीचों-बीच सीट पर चादर बिछाकर आराम से ताश खेलते नजर आ रहे हैं।

लोगों ने जताई नाराजगी

इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बहुत से यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस हरकत को नियमों का उल्लंघन बताया। लोगों ने सवाल किए कि क्रू ने कोई हस्तक्षेप क्यों नहीं किया। साथ ही, नागरिक विमानन महानिदेशालय से मामले की कार्रवाई की मांग भी की।

हालांकि, दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर लिया और मजाकिया अंदाज में ताश खेल रहे लोगों पर टिप्पणी की।

Tags:    

Similar News