'यह स्थिति किसी भी देश में पैदा हो सकती...', नेपाल बवाल पर संजय राउत ने इशारों-इशारों में साधा बीजेपी पर निशाना
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने संसद और सुप्रीम कोर्ट को फूंक दिया है। काठमांडू के मेयर बालेन शाह को पीएम बनाने की मांग हो रही है।;
नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध और सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद आज इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नेपाल की स्थिति पर इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि यह स्थिति किसी भी देश में पैदा हो सकती है।
संजय राउत ने किया पोस्ट
जानकारी के मुताबिक नेपाल के बवाल पर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि कि "नेपाल में आज जो स्थिति है वो स्थिति किसी भी देश में पैदा हो सकती है। इसलिए सावधान होने की जरूरत है। सावधान! भारत माता की जय, वंदे मारतम।"
पीएम मोदी और बीजेपी को किया टैग
संजय राउत के इस ट्वीट की खास बात है कि उन्होंने इसमें बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया है। उनका इशारा किस ओर है और उन्होंने किस पर निशाना साधा है, यह साफ है। संजय राउत के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ ने उन्हें खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी तो कई ने उनका समर्थन किया।