इस बार सीमांचल का बेटा बिहार का बनेगा सीएम...ओवैसी ने बीजेपी पर हमला करते हुए किया बड़ा दावा

Update: 2025-11-08 12:21 GMT

अररिया। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिए सियासी मैदान पर हलचल मचा हुआ है। राजनीतिक पार्टी अलग-अलग दावे कर रही है। अररिया के उदाहाट मैदान और झौआ पलासी में आयोजित जनसभा में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोगों को घुसपैठिया बताने की मुहिम एक सोची-समझी साजिश है ताकि यहां के लोगों की छवि खराब की जा सके।

इस बार सीमांचल का बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा

बता दें कि ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि हमारे सीमांचल के लोग देश के सच्चे नागरिक हैं, लेकिन उन्हें बार-बार बाहरी और घुसपैठिया कहकर अपमानित किया जा रहा है। अब इस राजनीति का जवाब जनता वोट से देगी। इस बार सीमांचल का बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तीनों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों खुद को सीएम बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन असली नेतृत्व सीमांचल से निकलेगा। हम बिहार की आवाज बनेंगे, न किसी के आगे झुकेंगे, न पीछे हटेंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हम जोकीहाट से मुर्शीद आलम और अररिया सदर से मंजूर आलम को जिताकर भेजें ताकि सीमांचल की आवाज विधानसभा में गूंजे। अब वक्त है कि जो सिर्फ वोट लेकर गायब हो जाते हैं, उन्हें जवाब दिया जाए।

कांग्रेस के विधायक 10 साल से अररिया में हैं

ओवैसी ने सभा में वक्फ संपत्तियों पर केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार वक्फ कानून में संशोधन कर हमारी मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानों और मदरसों की जमीन हड़पना चाहती है। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। यह हमारी आस्था और पहचान का सवाल है। अपने संबोधन में ओवैसी ने सीमांचल के विकास की उपेक्षा पर भी सरकारों को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अररिया, किशनगंज और कटिहार हर साल बाढ़ और कटाव से तबाह होते हैं, लेकिन विकास के नाम पर यहां सिर्फ भाषण हुए हैं। कांग्रेस के विधायक 10 साल से अररिया में हैं, लेकिन इलाके की हालत जस की तस है।

Tags:    

Similar News