मध्य प्रदेश में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: तालाब में ट्रॉली पलटने से 11 की मौत, CM ने की मुआवजे की घोषणा
इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 बच्चियां शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रॉली में करीब 20-25 लोग सवार थे और ट्रॉली को तालाब के पास पुलिया पर खड़ा किया गया था।;
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान खंडवा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार को पंधाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला में ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई, जिससे उसमें सवार लोग पानी में गिर गए। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 बच्चियां शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रॉली में करीब 20-25 लोग सवार थे और ट्रॉली को तालाब के पास पुलिया पर खड़ा किया गया था। अधिक भार और संतुलन बिगड़ने की वजह से ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू किया।
बचाव अभियान जारी
जेसीबी की मदद से ट्रॉली को तालाब से बाहर निकाला गया। अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि डूबने वालों में बच्चियों की संख्या अधिक है, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, की मदद की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने एक्स (Twitter) पर शोक संदेश साझा करते हुए लिखा,
“खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी और घायलों का निःशुल्क इलाज कराया जाएगा।”
सीएम ने मां दुर्गा से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की।
भीड़भाड़ और सुरक्षा सवालों के घेरे में
इस हादसे ने एक बार फिर से त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रॉली में जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।