बदोरा के शिव गुफा के पास भूस्खलन से तंबू में सो रहे दो लोगों की मौत, धार्मिक कार्यक्रम की कर रहे थे तैयारी
जम्मू। बदोरा के शिव गुफा के पास भूस्खलन से तंबू में सो रहे दो लोगों की मौत हो गई। पहाड़ से अचानक मलबा गिर जाने से दोनों मलबे में दब गए थे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दोनों को मलबे से निकालने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों लोगों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बारिश और भूस्खलन का दौर जारी
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है। बदोरा इलाके में मशहूर शिव गुफा (शिव गुफा) के पास हुए भूस्खलन में दो युवकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित गुफा स्थल के पास एक तंबू में सो रहे थे, तभी पास के एक पहाड़ से अचानक मलबा गिर जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इन लोगों की मौत हुई
मृतकों की पहचान रशपाल सिंह (26), पुत्र सोबा राम, निवासी तुली कलावन, तहसील चसाना, जिला रियासी और रवि कुमार (23), पुत्र पुरुषोत्तम कुमार, निवासी चेनानी, जिला उधमपुर के रूप में हुई है। रशपाल कथित तौर पर जेसीबी ऑपरेटर के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि जब यह घातक घटना घटी, तब दोनों गुफा मंदिर में एक आगामी धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे।