दिल्ली की सड़कों पर सालों बाद लौटी यू-स्पेशल बस, सीएम रेखा ने 100 बसों को दिखाई हरी झंडी, छात्रों को मेट्रो टिकटों पर रियायत देने की कवायद! देंखे वीडियो

यू स्पेशल बसें छात्रों की सुविधा के लिए शुरू की गई है।;

Update: 2025-08-28 08:18 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर 30 साल बाद फिर से यू-स्पेशल दौड़ती हुई नजर आएंगी। इन बसों को हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। यू स्पेशल बसें छात्रों की सुविधा के लिए शुरू की गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने आज 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है जबकि इसमें 50 यू-स्पेशल बसें भी शामिल हैं।

कई सालों से यू-स्पेशल सेवा बंद पड़ी थी

इस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम छात्रों को मेट्रो टिकटों पर रियायत देने के लिए काम कर रहे हैं। हम 100 नई बसें शुरू कर रहे हैं, जिनमें डीटीसी रेडियो से लैस उन्नत 'यू' स्पेशल बसें भी शामिल हैं। वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि पिछले कई सालों से यू-स्पेशल सेवा बंद पड़ी थी। दरअसल, स्पेशल बस के लॉन्च के अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने युवाओं के साथ बस में यात्रा की। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट मंत्री पंकज सिंह और सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे।

दिल्ली विश्वविद्यालय में रौनक लौटा दी

हालांकि इस दौरान उन्होंने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सरकारों ने इसे नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही इस सेवा को बहाल करके दिल्ली विश्वविद्यालय में रौनक लौटा दी है। सीएम ने कहा कि यू-स्पेशल के जरिए छात्रों को घर से यूनिवर्सिटी आने-जाने में काफी आसानी होगी। 

Tags:    

Similar News