UK PM India Visit: ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुंबई! जानें FTA के अलावा किन मुद्दों पर होगी चर्चा

स्टार्मर भारत में ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े ट्रेड मिशन का संचालन कर रहे हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-08 06:02 GMT

 नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज यानी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। उनके साथ व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। अगर वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के दवाब के बीच दोनों देश अपनी व्यापारिक और भू-राजनीतिक संबंधों को नए सिरे से तैयार करने में एकजुट हो गए हैं। कल मतलब गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उच्च-स्तरीय बैठक होगी।

कीर स्टार्मर ने कहा

ब्रिटिश एयरवेज की मुंबई जाने वाली उड़ान 9100 में यात्रियों का अभिवादन करते समय कीर स्टार्मर ने  कुछ अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आप सभी का हमारे साथ होना वाकई दिलचस्प है। मैं आपके साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं, क्योंकि हम अपने नए मुक्त व्यापार समझौते में सभी अवसरों पर ध्यान दे रहे हैं। बता दें कि स्टार्मर भारत में ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े ट्रेड मिशन का संचालन कर रहे हैं।

कीर स्टार्मर का पूरा कार्यक्रम

आज बुधवार यानी को ब्रिटिश PM कूपरेज ग्राउंड में फुटबॉल, यश राज स्टूडियो का दौरा करने के बाद प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। शाम को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ महत्वपूर्ण चर्चा होगी। कल गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उच्च-स्तरीय बैठक में राजनयिक वार्ता होगी। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट और CEO फोरम में मुख्य संबोधन होगा।

100 से अधिक बिजनेसमैन और अधिकारियों के साथ पहुंचे भारत

100 से अधिक बिजनेसमैन और अधिकारियों के साथ स्टार्मर का ये मिड एयर मैसेज सिर्फ केबिन सौहार्द के बारे में नहीं था बल्कि ये एक प्रतीकात्मक शुरुआत थी, जिसे लेकर लंदन को उम्मीद है कि नई दिल्ली के साथ एक प्रमुख आर्थिक साझेदारी होगी।

यात्रा का मकसद

दरअसल, इस यात्रा का मकसद विजन 2035 के अनुरूप भारत-UK व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेना है। जो कि जुलाई में FTA के साथ सहमत 10 सालों का रोडमैप है। दोनों देशों के प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता पर बातचीत होगी।


Tags:    

Similar News