फर्जी आर्मी अफसर बनकर अग्निवीर अभ्यर्थी से 1 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने मेरठ के एक युवक से 1 लाख रुपये वसूले थे और बदले में भर्ती की फिजिकल परीक्षा पास कराने का झांसा दिया था।;
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर अग्निवीर अभ्यर्थियों से ठगी कर रहा था। आरोपी ने मेरठ के एक युवक से 1 लाख रुपये वसूले थे और बदले में भर्ती की फिजिकल परीक्षा पास कराने का झांसा दिया था।
ऐसे हुआ खुलासा
30 अगस्त को सिविल लाइंस थाने में अभिषेक कुमार नामक अभ्यर्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी। अभिषेक अग्निवीर भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट में असफल हो गया था। तभी आरोपी ने उसकी मदद करने का दावा किया और पैसों की मांग की।
आरोपी के पास से मिले फर्जी दस्तावेज
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार (मेरठ निवासी) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से फर्जी आर्मी आईडी कार्ड, आर्मी की वर्दी, मोबाइल फोन और स्कूटर बरामद किए गए।
कई शहरों में की ठगी
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने लखनऊ, आगरा और रुड़की समेत कई शहरों में भर्ती रैली में असफल हुए अभ्यर्थियों से ठगी की है।
पुलिस के मुताबिक, उसने पीड़ित से कुल 3 लाख रुपये की डील की थी, जिसमें से 1 लाख रुपये ले चुका था।
जांच जारी
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के साथ और लोग जुड़े हैं या नहीं।