UP: एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी वाले और 50 से ज्यादा विद्यार्थियों वाले स्कूलों का विलय नहीं होगा...
ऐसे विद्यालय जहां पर विद्यार्थियों की संख्या 50 से ज्यादा है उनका भी विलय नहीं होगा;
लखनऊ। यूपी में कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों के विलय को लेकर मामला चल रहा था, जिसमें विरोध को देखते हुए आदेश दिया गया है।
अब एक किमी से दूरी वाले विद्यालयों का विलय नहीं किया जाएगा। जबकि ऐसे विद्यालय जहां पर विद्यार्थियों की संख्या 50 से ज्यादा है उनका भी विलय नहीं होगा।
यूपी के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने आदेश दिया
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शिक्षक संघ और अभिभावक द्वारा सरकार के स्कूलों के विलय के फैसले को लेकर विरोध किया जा रहा है। कुछ अभिभावकों ने विलय के बाद नये स्कूल के काफी दूर होने की भी शिकायत की है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि बीते आठ वर्षों में परिषद के अंतर्गत स्कूलों की स्थिति में काफी सुधार आया है। सरकार ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि हर बच्चे को शिक्षा के अधिकार के तहत गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके। इसके लिए सरकार स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 2017 के बाद स्कूलों के हालात सुधारने के प्रयास किए गए हैं। आज प्रदेश के 96 प्रतिशत स्कूलों में बच्चों के सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अन्य राज्यों में भी स्कूलों का विलय हो चुका है
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश कोई पहला राज्य नहीं है जहां पर स्कूलों का विलय किया जा रहा है। इससे पहले भी राजस्थान, मध्य प्रदेश, और उड़ीसा जैसे राज्यों में स्कूलों का विलय किया जा चुका है। संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल और बच्चों के भविष्य को बेहतर कैसे बना सकते हैं, इस दिशा में ये कदम उठाया गया है।