साइबर ठगों ने महिला को 42 घंटे तक ‘डिजिटल गिरफ्त’ में रखा, पुलिस ने बचाया
पुलिस के अनुसार, प्रेगनगर निवासी गुलशन कुमारी को फोन और वीडियो कॉल के जरिए ठगों ने सरकारी अधिकारी बनकर संपर्क किया। उन्होंने खुद को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच टीम का सदस्य बताते हुए महिला पर आरोप लगाया और गिरफ्तार करने की धमकी दी।;
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 62 वर्षीय महिला को साइबर ठगों ने 42 घंटे से अधिक समय तक घर में ‘डिजिटल गिरफ्त’ में रखा। पुलिस ने बुधवार को उसे सुरक्षित बचा लिया।
पुलिस के अनुसार, प्रेगनगर निवासी गुलशन कुमारी को फोन और वीडियो कॉल के जरिए ठगों ने सरकारी अधिकारी बनकर संपर्क किया। उन्होंने खुद को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच टीम का सदस्य बताते हुए महिला पर आरोप लगाया और गिरफ्तार करने की धमकी दी।
ठगों ने ₹70 लाख की मांग की और उन्हें घर से बाहर न निकलने का आदेश दिया। इस दौरान वे लगातार फोन और वीडियो कॉल के जरिए महिला की निगरानी करते रहे।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम गुलशन कुमारी के घर पहुंची और उन्हें बचाया। अधिकारियों ने उन्हें साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया और अज्ञात कॉलर्स को निजी जानकारी न देने की सलाह दी।
महिला ने बाद में एक वीडियो संदेश में बरेली पुलिस का धन्यवाद किया और बताया कि कॉल करने वालों ने कहा था कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है, इसलिए वह डर के कारण 42 घंटे से अधिक समय तक घर में कैद रहीं, जब तक पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया।