उपेंद्र कुशवाहा के तेवर पड़े नर्म! अमित शाह संग 45 मिनट की बैठक के बाद लिया गया निर्णय, उनको भेजा जाएगा राज्यसभा, यह सीट भी दी जाएगी...
अमित शाह से मिलने के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा संतुष्ट दिख रहे हैं।;
नई दिल्ली। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर गुत्थी आखिर सुलझ गई है। जब से महुआ सीट चिराग पासवान को दे दी गई है। उसके बाद से उपेंद्र कुशवाहा में नाराजगी देखी गई। इस लिए कुशवाहा को मनाया जा रहा था। हालांकि, इस कड़ी में अभी बड़ी जानकारी सामने आई है कि अब उपेंद्र कुशवाहा मान गए हैं, उनकी नाराजगी खत्म हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा को फिर से राज्यसभा में भेजा जाएगा और विधान परिषद की भी एक MLC सीट दी जाएगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह से की मुलाकात
उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह के बीच बैठक हुई। करीब 45 मिनट तक यह अहम बैठक चली। उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए में सभी घटक दल पूरी तरह तैयार हैं। सभी दलों के बीच तालमेल और एकजुटता बनी हुई है। अब किसी तरह का भ्रम नहीं रहेगा।
महुआ सीट पर कहा
कुशवाहा ने कहा महुआ सीट को लेकर कहा कि इस विषय पर विमर्श हुआ है, लेकिन इसकी घोषणा अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इस बयान से यह संकेत मिल रहा है कि महुआ सीट पर भी गठबंधन के भीतर समझौता हो गया है, जिसका जल्द ही ऐलान किया जाएगा।
एनडीए में कुछ ठीक नहीं चल रहा
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया था कि इस वक्त एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है। तब से कई सियासी अटकलें तेज हो गईं थी। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा महुआ सीट को लेकर नाराज चल रहे थे। सूत्रों का कहना है कि कल रात से ही उन्हें मनाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और ऋतुराज सिन्हा देर रात उनके पटना आवास पहुंचे थे। मुलाकात के बाद कुशवाहा ने साफ कहा था कि नथिंग इज वेल इन एनडीए यानी एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। यह सीट चिराग के खाते में चली गई है। जिसके बाद पटना में कल रात से ही उन्होंने मनाने की कोशिश की गई ।
गौरतलब है कि अमित शाह से मिलने के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा संतुष्ट दिख रहे हैं।